खासी के प्रकार लक्षण कारण और घरेलू उपाय - helthtak.com खासी के प्रकार लक्षण कारण और घरेलू उपाय - helthtak.com

खासी के प्रकार लक्षण कारण और घरेलू उपाय

templebauddh0@gmail.com
5 Min Read

खासी

खासी एक सामान्य रोग है! बच्चे बुडे और जवान किसी भी व्यक्ति को हो सकती है! खासी से हमारे सेहत पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है! सामान्य खासी एक दो हफ्तों मे ठीक हो जाती है! लेकिन अगर यह ठीक नही हो रही है! तो कोई बीमारी बनने का खतरा रहता है! यह बहुत ही ज्यादा कस्टदायक होती है! खासी बच्चो से लेकर बुजुर्गो तक को हो सकती है! यह ज्यादातर मौसम मे बदलाव के कारण होती है! अपनी दिनचर्या मे बदलाव के कारण भी हो सकती है! अगर आपको खासी होती है! तो आपके गले मे खरास भी होगी गला सुखा सुखा रहेगा और गला भी खूब दर्द करता है! जब हमें खासी होती है! तो हम मेडिकल स्टोर से सिरप या फिर दवाई को लेकर खासी को ठीक करने की कोशिस करते है !लेकिन क्याआपको पता है! की हम घरेलु इलाज करके इसको ठीक कर सकती है!

खासी कितने प्रकार की होती है!

खासी तीन प्रकार की होती है! एक्यूट खांसी सबएक्यूटऔर क्रोनिक खासी होती है! इन तीनो खासी कोअलगअलग बाटा गया

एक्यूट खासी– एक्यूट खासी दो से तीन हफ्ते तक रहती है! फिर बाद मे ठीक हो जाती है!

सबएक्यूट खासी -सबएक्यूट खासी इस तरह की खासीआपको लगभग तीन से आठ सप्ताह तक हो सकती खासी के प्रकार लक्षण कारण और घरेलू उपायहै!

क्रोनिक खासी -क्रोनिक खासी आपको लगभग आपको आठ सप्ताह या फिर उससे लम्बे समय तक हो सकती है! इस प्रकार की खासी आपको किसी घातक बीमारी से कम नही होती है! समय रहते अगर इस खासी को इलाज नही हुआ तो ये आपके सेहत को नुकसान पंहुचा सकती है!

खासी के और भी निम्नप्रकार है

  • सूखी खासी
  • काली खासी
  • बलगम वाली खासी
  • रात को होने वाली खासी

खासी मे होने वाले लक्षण

वैसे तो खासी खुद एक लक्षण है लेकिन इसके साथ ही कुछ और दुसरे लक्षण देखने को मिलते है जैसे किखासी के प्रकार लक्षण कारण और घरेलू उपाय

सिरदर्द

बुखार

गले मे दर्द

गले मे खरास

उलटी

छाती मे जकड़न

नाक बहना

बलगम आना

निगलने मे दिक्कत

खासी के क्या कारण हो सकते है

खासी का सबसे आम कारण मौसमी बदलावऔर उसके निम्नकारण हो सकते है खासी के प्रकार लक्षण कारण और घरेलू उपाय

वायरल संक्रमण

सर्दी या फ्लू

प्रदूषणऔर धूलमिटटी वाला वातावरण

धुम्रपान

दमारोग या टीबी रोग के कारण

फेफड़ो का कैंसर

खासी के घरेलू उपाय

खासी यह एक ऐसा रोग है! जिसके होने पर ज्यादातर लोग घरेलु उपाय का प्रयोग करते है! लेकिन यह जब ठीक नही होती तो डाक्टर की दवाई का स्तेमाल करते है! आइये खासी के कुछ घरेलु उपाय के बारे मे जानते है

सहद -अगर आपकी खासी सूख गयीं है! तो सहद काफी फायदेमंद है! एक चम्मच सहद और गरम दूध का सेवन करने से खासी से आराम मिलता है!

तुलसी -खासी मे तुलसी बहुत ही फायदेमंद है !अगर आपको खासी है! तोआप तुलसी के पट्टी का काढ़ा बनाकर पी सकते है! और इसके साथ साथ तुलसी के पत्तियों का रसऔर अदरक का रस सहद के साथ मिलकर पिने से खासी मे आराम मिलता है !

अदरक -अदरक सूखी खासी मे बहुत काम आती है! अगर खासी बार बारआती है! तो अदरक के टुकड़े को भून कर चबाने से काफी आराम मिलती है! आप एक चम्मच अदरक के रस और सहद को खा सकते है! इसके आलावा अदरक को उबालकर उसका काढ़ा बनाकर पीने से सूखी खासी मे आराम मिलता है!

नमक -नमक के छोटे टुकड़े को जीभ के नीचे रखने से आराम मिलता है !और यह कफ को ढीला करने मे काफी फायदेमंद है! और सुबह शाम गर्म पानी मे थोडा नमक डालकर गरारा करने से खासी मे काफी रहत मिलती है!

प्याज -प्याज के रस का सेवन खासी मे बहुत ही लाभदायक है! आप आधा चम्मच प्याज के रस को एक चम्मच सहद के साथ आप दिन मे दो से तीन बार ले सकते है! इससे आपकी खासी मे काफी फायदेमंद है!

अजवायन -अजवायन एक आयुर्वेदिक औसधी है! जो की खासी को तेजी से कम करती है! और बलगम को बाहर निकालने मे सहायक साबित हो सकती है !अजवायनआप चाय मे डालकर इसको पीने से खासी मे काफीआराम मिलता है !

मुलेठी -मुलेठी का सेवन खासी मे करने सेआराम मिलता है!

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *